{ good morning shayari in hindi funny, good morning shayari for wife, good morning shayari download, good morning shayari with images, good morning shayari in hindi font, खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी, प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी, दर्द भरी गुड मॉर्निंग शायरी, दोस्ती गुड मॉर्निंग शायरी, गुड मॉर्निंग शायरी फोटो, प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी download, गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी १४० करैक्टर, प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी }
Good morning Shayari
हँसी के नगमे गाते रहो, वक्त निकाल कर मुस्कुराते रहो,
मेरी प्यारी सी Good Morning कुबूल करो,
और दिन भर मेरे साथ गुनगुनाते रहो।
सूरज ने दरबाजा खोला है, और किरणों का आगाज़ किया है,
आप हो हमारे सबसे अच्छे दोस्त, इसलिये मेरे दिल ने आपको याद किया है।
अगर इस दिल का कहा मानो तो एक काम कर दो, अपने दिल में छुपी मोहब्बत को मेरे नाम कर दो, अपने इस आशिक पर बस इतना सा एहसान कर दो, मिलो एक सुबह को और शाम कर दो।
सूरज के बिना सुबह नही होती, चाँद के बिना रात नही होती,
बादल के बिना बरसात नही होती, और आपकी याद के बिना हमारे दिन की शुरुआत नही होती।
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है, मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।
खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना, लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना, इसलिये हर रोज़ सुबह हम से Good Morning कहना।
पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना, हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है, रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमे हर मोड़ पर, लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।
हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी, सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या न करे, हर किसी को याद करना आदत है मेरी।